नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के वार्षिक सत्र की मेजबानी का अवसर मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि यह विश्व खेलों के लिए सकारात्मक परिणाम देगा।
भारत अगले साल मुंबई में आईओसी के सत्र की मेजबानी करेगा। भारत ने इससे पहले 1983 में नई दिल्ली में आयोजित आईओसी के सत्र की मेजबानी की थी। इस लिहाज से इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, “यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत को 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी के लिए चुना गया है। मुझे विश्वास है कि यह एक यादगार आईओसी सत्र होगा और विश्व खेलों के लिए सकारात्मक परिणाम देगा।”