नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि. स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वह मानवता व राष्ट्रीयता के एक शाश्वत दृष्टिकोण थे।
शाह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक पूज्य श्री गुरूजी मात्र एक व्यक्ति नहीं सनातन संस्कृति, मानवता व राष्ट्रीयता के एक शाश्वत दृष्टिकोण थे। गुरूजी का मानना था कि जिस देश की युवाशक्ति स्वयं को भूलकर अपने जीवन का क्षण-क्षण राष्ट्रनिर्माण में समर्पित करती है, वही देश प्रगति कर सकता है।”
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “राष्ट्रोत्थान को समर्पित श्री गुरुजी ने अपनी अद्वितीय राष्ट्रसाधना, विचार शक्ति व पुरुषार्थ से आरएसएस रूपी राष्ट्रवट की जड़ों को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरूप दिया। उनका तपस्यापूर्ण जीवन सदैव देश का पथप्रदर्शन करता रहेगा। ऐसे राष्ट्रऋषि की जयंती पर उनके चरणों में कोटिशः नमन।”