ED custody : पशु तस्करी और मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार एनामुल हक को 7 दिनों की ईडी हिरासत

नई दिल्ली, 19 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पशु तस्करी से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार मोहम्मद एनामुल हक को सात दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया है। स्पेशल जज अनुराग सेन ने ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

ईडी ने एनामुल हक को पशु तस्करी से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। ईडी ने कोर्ट से कहा कि पशु तस्करी का पैसा कहां-कहां गया, इसका पता लगाने के लिए आरोपित की हिरासत में लेकर पूछताछ किया जाना जरूरी है। एनामुल पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशुओं की तस्करी का आरोप है। ईडी के मुताबिक पशुओं की तस्करी में उसे सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों का भी सहयोग मिला था। ईडी के मुताबिक उसे एनामुल हक के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें पशु तस्करी में कई करोड़ के लेन-देन का पता चला है।

इस मामले में उसे 2020 में सीबीआई भी गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई के मामले में उसे सुप्रीम कोर्ट से पिछले महीने जमानत मिली थी। जमानत मिलने पर वह आसनसोल जेल से छूटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *