Observer : जनपद में मतदान कराने के लिए लगाए गये 360 माइक्रो ऑब्जर्वर

कानपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। जनपद में रविवार को मतदान होना है और शनिवार को नौबस्ता गल्ला मंडी से 3714 पोलिंग पार्टियां को रवाना किया गया है। प्रत्येक पार्टियों में 4 कार्मिक है। 42 जोनल मजिस्ट्रेट, 263 सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में सभी टीमें रवाना हुई। इसके अतरिक्त 360 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। यानी प्रत्येक विधानसभा में 36 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। यह बातें जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कही।

उन्होंने बताया कि सभी वाहनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, जिसमें पुलिस तथा होम गार्ड के सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। सभी वाहनों को ट्रैक करने के लिए उनमें जीपीएस मोबाइल बेस्ट ट्रैकिंग सिस्टम से लैस किया गया है जिसके माध्यम से सभी वाहनों की ट्रैकिंग की जायेगी। 3714 के सापेक्ष 2251 वनरेबल, क्रिटीकल बूथों पर 60.58 प्रतिशत वेवकास्टिंग की जायेगी जिसका कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में बनाया गया है। इसके अतिरिक्त शेष बूथों पर सीपीएमएफ के जवानों को तैनात किया गया है। 432 सर्वाधिक दिव्यांग वोटरों के लिए एलएमको के माध्यम से व्हीलचेयर उपलब्ध करायी गई है शेष बूथों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। जनपद में 20 पिंक तथा तथा 164 आदर्श बूथ बनाए गए है। पिंक बूथों पर महिला मतदान कर्मी एवं महिला सुरक्षा कर्मी ही लगाए गए है। मतदान सुबह 7 बजे से प्रांरभ होकर शाम 6 बजे तक किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि समस्त पोलिंग पार्टियों को फल एवं छाछ का वितरण किया गया। बताया कि सभी बूथों पर अपना पहला मतदान करने समस्त मतदाता तथा हर दो घण्टे में मतदान करने वाले मतदाता को तत्काल उसी समय प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। सभी 164 आदर्श बूथों पर सेल्फी प्वांइट एवं विशेष सजावट की जायेगी। इसके अतरिक्त सभी 20 पिंक बूथों पर महिला मतदान अधिकारी एवं महिला सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *