प्रतापगढ़, 18 फरवरी (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए आगामी 27 फरवरी को होने वाले मतदान में लगे कार्मिकों का पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा रहा है। शुक्रवार को 1333 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ नितिन बंसल ने सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में बनाये गये मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल एवं मतदान हेतु बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग एवं गहनता से जानकारी प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। कहा कि सावधानी पूर्वक सभी मतदान कार्मिक अपना मतदान करें, जल्दबाजी न करें, पंक्तिबद्ध होकर मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान कार्मिकों के अनुपस्थिति पर कड़ा रूख अपनाते हुये निर्देशित किया है कि 15 फरवरी से अब तक प्रशिक्षण में जो भी मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे उन्हें एक और अन्तिम अवसर दिया जा रहा है कि वह 19 फरवरी को द्वितीय पाली में राजकीय इण्टर कालेज में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। अन्यथा की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी और उनके विभागाध्यक्ष को विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जायेगा। फैसिलिटेशन सेन्टर पर विधानसभा रामपुरखास 154, बाबागंज 94, कुण्डा 113, विश्वनाथगंज 228, प्रतापगढ़ 254, पट्टी 309 व रानीगंज 181 मतदान सम्मिलित है।