Covid19 : मप्र में कोरोना के 888 नये मामले, दो की मौत

भोपाल, 18 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 888 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 32 हजार 477 और मृतकों की संख्या 10 हजार 711 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 2,715 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। अब यहां सक्रिय प्रकरण घटकर 10 हजार के नीचे पहुंच गए हैं।

उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। बतादें कि एक दिन पहले राज्य में 70,975 सेम्पलों की जांच में 1,328 नये मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 1.8 फीसदी रही थी।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 60,278 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 888 पॉजिटिव और 59,390 निगेटिव पाए गए, जबकि 149 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.4 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 182, इंदौर-100, जबलपुर-50, बालाघाट-23, बैतूल-26, छिंदवाड़ा-26, दतिया-23, गुना-30, मंडला-22, नरसिंहपुर-21, पन्ना-20, सागर-29, सीहोर-20, सिवनी-24, शिवपुरी-29 के अलावा चार जिलों में शून्य और शेष में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल और जबलपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,711 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 72 लाख 31 हजार 041 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,32,477 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 10,12,060 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 2,715 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 11,535 से घटकर 9,706 रह गई।

इधर, प्रदेश में 18 फरवरी को शाम छह बजे तक 92 हजार 462 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 28 लाख, 51 हजार, 755 डोज लगाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *