Covid19 : महाराष्ट्र में मिले 2068 नए कोरोना संक्रमित, 15 मरीजों की मौत

वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक भी ओमिक्रोन संक्रमित नहीं मिले हैं। राज्य में अब तक मिले कुल 4456 संक्रमितों में 3531 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 925 मरीज इलाजरत हैं।

मुंबई, 18 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 2068 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 15 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 21159 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 1780 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 233 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 4709 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 77001972 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7855359 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7686670 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143547 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.85 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है।

वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक भी ओमिक्रोन संक्रमित नहीं मिले हैं। राज्य में अब तक मिले कुल 4456 संक्रमितों में 3531 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 925 मरीज इलाजरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *