Sensex : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख, ऊपरी स्तर से सेंसेक्स में 710 अंक तक की गिरावट

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह के चार कारोबारी दिनों में सिर्फ मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा है। इसके अलावा शेष तीनों कारोबारी दिन बाजार में गिरावट आई है। शेयर बाजार ने आज भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी लेकिन दिन भर बाजार में कभी लिवाली तो कभी बिकवाली का जोर चलता रहा। इसके कारण लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। आखिर शेयर बाजार ने अपने आज के कारोबार का अंत लाल निशान में ही किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 221.01 अंक की मजबूती के साथ 58,217.69 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही एक बार खरीदारों ने अपनी लिवाली का दम दिखाया, जिसके कारण सेंसेक्स 349.39 अंक उछलकर 58,346 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के इस स्तर तक पहुंचते ही बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स अगले आधे घंटे में ही ऊपरी स्तर से 597.53 अंक की गिरावट के साथ 248.21 अंक की कमजोरी दिखाते हुए 57,748.47 के स्तर तक गिर गया।

इस गिरावट के बाद एक बार फिर खरीदारों ने बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ। हालांकि थोड़ी देर में स्वास्थ्य बाजार में बिकवाली तेज हो गई, जिसके कारण 10:30 बजे के करीब सेंसेक्स 361.25 अंक की गिरावट के साथ आज के निचले स्तर 57,635.43 अंक तक पहुंच गया। ऐसी स्थिति में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने के लिए चौतरफा खरीदारी शुरू की।

खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में भी सुधार हुआ। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा। इसके बावजूद सेंसेक्स लगातार ऊपर चढ़ता रहा। दोपहर 2 बजे के करीब सेंसेक्स 243.19 अंक की मजबूती के साथ 58,239.87 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद आखिरी के डेढ़ घंटे में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में जमकर बिकवाली की, जिसके कारण सेंसेक्स फिसल कर एक बार फिर लाल निशान में पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक ने 104.67 अंक की कमजोरी के साथ 57,892.01 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 74.35 अंक की मजबूती के साथ 17,396.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी में भी मजबूती आई और ये सूचकांक 120.70 अंक की उछाल के साथ 17,442.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई तेज बिकवाली ने निफ्टी को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 55.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,266.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर लिवालों ने खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन बाजार में बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा।

बिकवाली का ये दबाव 10:30 बजे तक बना रहा, जिसके कारण निफ्टी 86.35 अंक की गिरावट के साथ 17,235.85 अंत के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार को संभालने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशकों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिससे निफ्टी को भी सपोर्ट मिला और ये सूचकांक ऊपर चढ़ने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी 17,408.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा बाजार में जोरदार बिकवाली किए जाने के कारण निफ्टी संभल नहीं सका और लुढ़कते हुए लाल निशान में पहुंच गया। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के जोरदार दबाव की वजह से ही घरेलू संस्थागत निवेशक लिवाली करके भी बाजार को संभाल नहीं सके। इसके कारण अंत में निफ्टी 17.60 अंक की कमजोरी के साथ 17304.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। 22 शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट आई। इसके कारण ये शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि 33 शेयर बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 290 शेयर आज खरीदारी के समर्थन से अपर सर्किट में पहुंचे लेकिन 330 शेयर जोरदार बिकवाली के दबाव में लोअर सर्किट में पहुंच गए। बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज की बिकवाली के कारण घटकर 261.72 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि बुधवार को कारोबार की समाप्ति के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैप 262.02 लाख करोड़ रुपये था।

दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से टाटा कंज्यूमर 2.76 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.03 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.9 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.27 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट 1.85 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.79 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.79 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.3 प्रतिशत और यूपीएल 1.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप लूजर में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *