शिमला, 17 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भूकम्प के दो झटके महसूस हुए, जिससे लोग सहम गए। भूकम्प के झटके शिमला और धर्मशाला में महसूस किए गए। हालांकि भूकम्प की तीव्रता काफी कम रहने से किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला में दोपहर 2:55 बजे रिएक्टर स्केल पर 2.5 की तीव्रता का भूकम्प आया। भूकम्प का केंद्र शिमला जिला मुख्यालय से 84 किलोमीटर दूर धार कशोनी नामक स्थान पर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। इसी तरह शाम 6:04 बजे धर्मशाला में भूकम्प के झटके लगे, जिसकी तीव्रता 2.7 और केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि शिमला और धर्मशाला में कम तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस हुए हैं और कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।