जोधपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। शहर में टीकाकरण के वांछित लक्ष्य के लिए निरन्तर जुटा हुआ है। सभी का टीकाकरण हो इसके लिए कई तरह के नवाचार अपना रहे हैं।
चिकित्सा विभाग ने जिला प्रशासन के समन्वय से कोरोना वेक्सिनेशन ड्राइव योजना चला रखी है जिसमें चिकित्सा विभाग की मोबाइल वैन शहर के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर टीका लगा रही है। इसी कड़ी में बलदेव नगर स्थित शिव शक्ति बाल सीनियर माध्यमिक विद्यालय के सचिव भंवर लाल सियोटा के आग्रह पर मसुरिया जोन के प्रभारी अधिकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसुरिया के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप सोनी ने चिकित्सा विभाग की वेक्सिनेशन टीम को विद्यालय में भेजा जहां 60 छात्राओं को कोवेक्सिन की दूसरी डोज लगायी गयी। वेक्सिनेशन में छात्राओं में उत्साह झलका। पूर्व में इन छात्राओं को जनवरी में टीके की पहली डोज लगायी थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार प्रजापति ने टीकाकरण टीम के स्टाफ नर्स व कोविड हेल्थ असिस्टेंट रामलाल देवासी व राकेश चौहान के कार्य की सराहना की तथा आभार