नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 (नीट एमडीएस) 4-6 हफ्तों के लिए स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा नीट पीजी के साथ आयोजित की जाएगी।
गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा परीक्षा बोर्ड औऱ डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिख कर निर्देश जारी किया है। नीट एमडीएस 2022 की परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की जानी थी।
उल्लेखनीय है कि एमडीएस परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से छात्र ट्विटर पर कैंपेन चला रहे थे। छात्रों की मांग थी कि चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक नीट परीक्षा की तारीख बदलें, क्योंकि कई इंटर्न परीक्षा में बैठने के लिए योग्य नहीं हैं, साथ ही नीट पीजी और नीट एमडीएस की काउंसलिंग साथ में होती है।