अलवर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे के माचाडी सडक़ मार्ग पर स्थित साहजी की बावडी मौहल्ला निवासी सुंदर लाल सैनी ने अपनी पुत्री सुष्मिता सैनी की घोडी पर बिंदौरी निकाल कर लड़के और लड़की मे कोई भेद नहीं वाली बात को जेहन मे उतार कर सर्व समाज के लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ वाले संदेश को भी चरितार्थ कर दिखाया है।
सुदर लाल सैनी वाहन मालिक एवं श्रेष्ठ वाहन चालक मधुर व्यवहार का व्यक्ति है। घोड़ी पर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए निकल रहे सुष्मिता की बिंदौरी देखने महिलाओं की भीड. उमड़ पड़ी। सुष्मिता से उसे पिता द्वारा घोड़ी पर बिंदौली निकालने पर उसने मुस्काराते हुए बताया की उसे घोड़ी पर बैठकर बहुत अच्छा लगा।तथा लड़के लड़की मे भेद नहीं होने की बात दोहराई। शिक्षा के बारे मे पूछने पर उसने बताया वह डबल एम ए पास है।