Charanjit Singh Channi: मुख्यमंत्री चन्नी वाराणसी के रविदास मंदिर में हुए नतमस्तक

चंडीगढ़, 16 फरवरी (हि. स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजी सिंह चन्नी धर्म नगरी वाराणसी पहुंचे। वह रविदास मंदिर में नतमस्तक हुए। उन्होंने शिरोमणि भगत रविदास मंदिर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना की।

उल्लेखनीय है कि रविदास जी के जन्म उत्सव मौके इस स्थान पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने यहां श्रद्धा भाव से माथा टेका। इसके बाद संत निरंजन दास से मुलाकात की। वह मंदिर में करीब 45 मिनट रुके।