जम्मू, 16 फरवरी (हि.स.)। दूर-दराज के स्थानों में एक स्वस्थ खेल संस्कृति को विकसित करने के लिए चल रही प्रक्रिया के हिस्से के रूप में भारतीय सेना ने भद्रवाह तहसील में युवाओं विशेषकर छात्राओं को प्रेरित करने के लिए विविध और विभिन्न प्रकार की परियोजनाएं चला रही है।
वहीं इन्हीं प्रयासों को जारी रखते हुए भारतीय सेना बुधवार से यानि कि 16 फरवरी 2022 से भद्रवाह में कॉलेज गर्ल्स के लिए बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन कर रही है जिसमें 30 लड़कियां एकल और युगल दोनों मैचों में भाग ले रही हैं। पूरे मैच के दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं और स्थानीय लोग मौजूद थे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
भद्रवाह के नागरिक प्रशासन ने इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने और आयोजित करने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन आयोजनों से क्षेत्र में खेल को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं का सशक्तिकरण होगा और सुविधा मिलेगी।