Fuel Price High : विमान ईंधन के दाम 5.2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के चलते विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 5.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद देश में एटीएफ की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। पिछले दो महीने से भी कम समय में एटीएफ के दाम में लगातार चौथी बार बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 103वें दिन भी स्थिर बनी हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को राजधानी दिल्ली और मुंबई में एटीएफ के दाम 4,481.63 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 90,519.79 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया है। इस तरह एटीएफ की कीमत में 5.2 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो एटीएफ का उच्चतम स्तर है। एटीएफ की कीमत अगस्त, 2008 में 71,028.26 रुपये प्रति किलोलीटर थी, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 147 डॉलर प्रति बैरल पर थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *