मुंबई, 16 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में बुधवार को 111 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 4456 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 3334 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 1122 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
राजेश टोपे ने बताया कि आज अहमदनगर में 21, नवी मुंबई में 19, जालना व यवतमाल में 15-15, औरंगाबाद में 10, नागपुर व मुंबई में 9-9, ठाणे शहर में 66, मीरा-भाईंदर शहर व सातारा में 3-3, लातुर में 1 इस तरह कुल 111 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8904 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे। इनमें से 7991 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 913 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 4456 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है।