मुंबई, 15 फरवरी (हि. स.)। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2831 कोरोना के नए मामले मिले हैं जबकि कोरोना से 35 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के 30,547 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें मुंबई में 2301 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 315 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 8695 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 76639114 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7847746 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7669772 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143451 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.73 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।