नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से जुड़े संशोधित कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी। इसके तहत श्रीलंका के साथ भारत पहले तीन मैचों टी20 सीरीज खेलेगा और बाद में दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे। पहला टी20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ में होगा।
टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दो टेस्ट मैच आईसीसी की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के हिस्से के तौर पर खेले जाएंगे।
बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लखनऊ के बाद अगले दो मैच 26 और 28 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च के बीच मोहाली में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।
इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेलेंगे।