Chief Minister : मप्र: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर हुए कोरोना संक्रमित

भोपाल, 15 फ़रवरी (हि.स.)। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर कोरोना से संक्रमित हुए हैं। मामूली लक्षण के बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बुधवार को आयोजित होने वाले संत शिरोमणि रविदास जयंती समेत आने वाले सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मैंने अपना आरटीपीसीआर कोविड19 टेस्ट कराया है, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। उन्होंने बताया कि कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा। मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें। साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अब कोविड19 की संक्रमण दर घटकर 2प्रतिशत रह गई है। आज 1,222 केस ही आये हैं, लेकिन खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। अत: आप सबसे आग्रह है कि समस्त स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिये। मास्क लगाइये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *