नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए एमबीए प्रोग्राम के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने मंगलवार को वर्चुअल मोड में एमबीए प्रोग्राम (कोड 101) के एडमिशन ब्रोशर का लोकार्पण किया। इस एमबीए प्रोग्राम के तहत जनरल एमबीए, एमबीए-इंटर्नेशनल बिजनेस, एमबीए- वित्तीय प्रबंधन, एमबीए- वित्तीय अनालिसिस और एमबीए- विश्लेषिकी विषय शामिल हैं।
दाखिले कैट 21, सीएमएटी 22 और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर होंगे। दाखिले में प्राथमिकता पहले कैट 21 मेरिट को, उसके बाद सीएमएटी 22 मेरिट को, सीटें खाली रहने पर अंतिम प्राथमिकता यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के मेरिट को दिया जाएगा।
एमबीए यूनिवर्सिटी कैम्पस के अलावा 15 अफिलीएटेड इन्स्टिटूट्स में उपलब्ध है। कुल सीटें 2400 हैं। ऑनलाइन आवेदन https:pu.admissions.nic.in पर 31 मार्च तक किया जा सकता है।
अड्मिशन brochure और अन्य जानकारी यूनिवर्सिटी की websites www.ipu.ac.in और https:pu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।
इस मौके पर कुलसचिव शैलेंद्र सिंह परिहार, ऐकडेमिक मामलों के निदेशक प्रो. सी. एस. राय, विकास निदेशक प्रो. ए. के. सैनी, परीक्षा नियंत्रक डा. राजू नायर एवं डॉक्टर एस. एल. भंडारकर, दाखिला प्रमुख ब्रिगेडियर पी. के. उपमन्यु भी इस अवसर पर मौजूद थे।