जम्मू, 15 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 314 मामले सामने आए हैं। कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि ताजा मामलों में से जम्मू संभाग से 188 और कश्मीर घाटी से 126 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 51 हजार 330 तक पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना वायरस से एक मौत हुई हैं। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,745 हो चुकी है। जम्मू कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों से आज 937 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर को लौट गए। राज्य में अब तक 4,42,305 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 4,280 तक पहुंच गई है।