नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। भारत ने इस्लामी देशों के संगठन (ओआईसी) के भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की स्थिति पर दिए गए बयान को खारिज करते हुए कहा कि संगठन फिरकापरस्त मानसिकता से ग्रस्त है।
मंगलवार देर शाम को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व भारत विरोधी प्रोपेगेंडा के लिए आईसीसी का दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि फिरकापरस्त मानसिकता के कारण आईसीसी भारत में वास्तविक हालत के आकलन करने में असमर्थ है। इससे संगठन की साख को भी धक्का पहुंच रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत में विभिन्न मुद्दों का समाधान संविधान के दायरे में लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए होता है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में स्कूलों में हिजाब के प्रतिबंध के बाद उठे विवाद के बीच आईसीसी का उक्त बयान आया था।