Supreme Court : एनसीएलटी में फिर से जाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अपील करे फ्यूचर ग्रुप: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 15 फ़रवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) एवं रिलायंस ग्रुप के बीच चल रहे विवाद को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में ले जाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट जाने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने फ्यूचर ग्रुप से कहा कि एनसीएलटी में फिर से कार्रवाई शुरू करने के लिए फ्यूचर ग्रुप दिल्ली हाई कोर्ट में अपील कर सकता है।

अमेजन ने 2019 में 1500 करोड़ रुपये में फ्यूचर ग्रूप में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इस डील के तहत अमेजन को तीन से दस साल के अंदर फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने का भी अधिकार मिल गया था। साल 2020 में फ्यूचर ग्रुप ने अपना कुछ कारोबार रिलायंस रिटेल को 24,713 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की। अमेजन की ओर से इस डील पर आपत्ति जताई गई, जिसके बाद से यह विवाद खड़ा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *