नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। अंबाला रेल मंडल के अधीन राजपुरा-बठिंडा सेक्शन पर रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा दोहरीकरण के कार्य के लिए 18 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन चार से छह घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा। इसके कारण इस रेलमार्ग से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 10 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जायेगा। इसके अलावा तीन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर और दो ट्रेनों को पूर्व निर्धारित गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त और प्रारंभ करके चलाने की योजना है।
उत्तर रेलवे ने मंगलवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14525/26 अंबाला-श्रीगंगानहर-अंबाला एक्सप्रेस 18 से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 22479 नई दिल्ली-लोहिया खास एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 22480 लोहिया खास- नई दिल्ली एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 22485 नई दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 22486 मोगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द रहेंगी। रेलगाड़ी संख्या 04571/72 हिसार-धुरी-हिसार स्पेशल एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 04573/74 सिरसा-लुधियाना-सिरसा स्पेशल एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 04575/76 हिसार-लुधियाना-हिसार स्पेशल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी। रेलगाड़ी संख्या 14507 दिल्ली जंक्शन-बठिंडा एक्सप्रेस 18 फरवरी से एक मार्च तक जबकि रेलगाड़ी संख्या 14508 बठिंडा-दिल्ली जंक्शन 18 से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।
नॉन इटरलाकिंग के कारण 10 ट्रेनों के रूट बदले गये हैं। इन ट्रेनों में 18 से 26 फरवरी तक यात्रा आरंभ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस को अंबाला-सरहिंद होकर चलाया जायेगा। इसी प्रकार 21 से 28 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को सान्हेवाल-सरहिंद होकर चलाया जायेगा। दोनों ही रेलगाड़ियां पटियाला, नाभा, धुरी, मलेरकोटला और अहमदगढ़ स्टेशनों पर ठहरेंगी। 25 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 12751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 27 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 12752 को, 20 से 27 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 12439/40 नांदेड़-श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12485 नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को 17, 21 और 24 फरवरी को जबकि रेलगाड़ी संख्या 12486 श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस को 19, 22 और 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से होकर चलाया जायेगा। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 12455/56 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस को 17 और 27 फरवरी को जाखल-बठिंडा होकर चलाया जायेगा।
इसके अलावा 21 से 28 फरवरी तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई एक्सप्रेस सुबह 08.45 बजे के स्थान पर पूर्वाह्न 11.45 बजे अमृतसर से चलेगी। 27 फरवरी को यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 12752 जम्मूतवी-नांदेड एक्सप्रेस सुबह 05.45 बजे के स्थान पर सुबह 07.45 बजे जम्मूतवी से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई- अमृतसर एक्सप्रेस तथा 12751 नांदेड-जम्मू तवी एक्सप्रेस को ब्लॉक के दौरान मार्ग में 180 मिनट रोककर चलाया जायेगा।
उधर, 18 से 28 फरवरी को यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी। परिणामस्वरूप 19 फरवरी से 1 मार्च तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी ।