गुवाहाटी, 15 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी महानगर की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात जोराबाट इलाके में अभियान चलाकर एक ट्रक से भारी मात्रा ड्रग्स बरामद किया है।
ज्वाइन पुलिस कमिश्नर पार्थ महंत ने मंगलवार को बताया कि बीती रात मणिपुर से गुवाहाटी की ओर आ रहे ट्रक (एएस 01 ईसी 7829) को जब्त किया गया जिसके जरिये भारी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। ट्रक से 500 ग्राम हेरोइन और 30 हजार प्रतिबंधित नशीला टेबलेट बरामद किया गया है। ड्रग्स को ट्रक के त्रिपाल के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था। जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अब्दुल गफूर और इलियास खान के रूप में की गई है।
जब्त किए गए ड्रग्स को पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत के अन्य राज्यों तक भेजा जा रहा था। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।