नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1148 अंकों की गिरावट के साथ 57,005 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी भी 328 अंक टूटकर 1,7046 के स्तर पर खुला।
फिलहाल 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,069.55 अंक यानी 1.84 फीसदी टूटकर 57,083.37 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 312.25 अंक यानी 1.8 फीसदी फिसलकर 17,062.50 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के सभी शेयर नुकसान में थे। एसबीआई, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया और लाल निशान पर ही बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 733 अंकों की गिरावट के साथ 58,152 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 231 अंक टूटकर 17,375 के स्तर पर बंद हुआ था।