कटनी, 14 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में स्लीमनाबाद के पास शनिवार रात करीब 8.00 बजे अंडर ग्राउंड (भूमिगत) नहर की मिट्टी धंसने से नौ मजदूर दब गए थे। हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया, जो रविवार देर रात तक चला। इस दौरान सात मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि दो मजदूरों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। करीब 28 घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन के दौरान कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मौके पर मौजूद रहे।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार सुबह ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि स्लीमनाबाद टनल हादसे में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। सात मजदूरों को रविवार सुबह ही निकाल लिया गया था। शेष दो मजदूरों को निकालने के लिए रविवार देर रात रेस्क्यू चलाया गया। रात 12 बजे के करीब मलबे में दबे दोनों मजदूर गोरेलाल कोल और रवि मसालकर को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जांच के बाद चिकित्सकों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शेष मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग स्वस्थ हैं।
कलेक्टर ने बताया, शासन ने निर्णय लिया है कि हादसे में घायल सभी मजदूरों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि और दोनों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
बता दें कि कटनी के स्लीमनाबाद के पास बरगी दायीं तट नहर की अंडर ग्राउंड टनल बनाई जा रही है। शनिवार रात करीब आठ बजे इसी टनल नहर के धंसकने से इसमें 09 मजदूर दब गए थे। इसकी सूचना नर्मदा विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों ने जिला प्रशासन को दी। इसके बाद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी सुनील जैन मौके पर पहुंच गए थे। एसडीईआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। बचाव दल ने रेस्क्यू अभियान चलाकर रात में ही तीन मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया था। इसके बाद चार मजदूरों को रविवार सुबह निकाला गया। शेष दो मजदूरों को निकालने के लिए रविवार देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
निर्माण कंपनी द्वारा टनल में दबे मजदूरों की जो सूची उपलब्ध कराई है, उसके अनुसार, मौनीदास (31) पुत्र शिवकरण कोल निवासी ग्राम बड़कुड जिला सिंगरौली, दीपक (35) पुत्र हिचलाल कोल निवासी ग्राम बड़कुड जिला सिंगरौली, नर्मदा (40) पुत्र काशी प्रसाद कोल निवासी ग्राम बड़कुड जिला सिंगरौली, विजय (35) पुत्र राम मिलन कोल निवासी ग्राम बड़कुड जिला सिंगरौली, इंद्रमणि (30) पुत्र राजे कोल निवासी ग्राम बड़कुड जिला सिंगरौली, मोतीलाल कोल (31) पुत्र संतलाल कोल निवासी निवासी ग्राम बड़कुड जिला सिंगरौली, नंदकुमार यादव (36) पुत्र शिवदास यादव निवासी नोडिहवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली, गोरेलाल कोल पुत्र भगीरथ कोल निवासी ग्राम बड़कुड जिला सिंगरौली और रवि मसालकर (28) पुत्र शालीग्राम (सुपरवाइजर) निवासी नागपुर शामिल हैं। इनमें रवि और मसालकर और गोरेलाल कोल की मौत हो गई।