सीवान, 14 फरवरी ( हि.स.) बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं सीवान जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा मैरवा धाम स्थित हरिराम डिग्री कॉलेज के परिसर में आयोजित बिहार जूनियर बालक और बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने प्रशिक्षण शिविर स्थल पर पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के मैरवा धाम स्थित हरिराम डिग्री कॉलेज पहुंचने पर सीवान जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा पुष्प गुच्छ,माला और शॉल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मैरवा नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि सुनील मदेसिया, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि और समाज सेवी रमेश सिंह,मैरवा वार्ड पार्षद मदन बैठा, सम्राट अशोक क्लब के प्रतिनिधि दरोगा सिंह मौर्य,जिला बॉल बैडमिंटन सचिव विशाल कुमार सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थें।
प्रशिक्षण शिविर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के आवासन,खेल मैदान व भोजन व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया। श्री शंकर ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बिहार की बालक व बालिका टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त करेगी। टीम में कई पुराने व नवोदित खिलाड़ियों को जगह देते हुए सामंजस्य स्थापित करते हुए बेहतर बनायीं गयी है,जिससे बिहार जूनियर टीम को मजबूती मिलेगी।
शंकर ने सिवान जिला बॉल बैडमिंटन संघ के क्रियाकलापों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि यहाँ के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है सिर्फ उन्हें सही मार्गदर्शन देकर सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराई जाय। खासकर मैरवा के खिलाड़ियों ने अपने मेहनत व लगन के बल पर राज्य,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। सीवान जिला में बॉल बैडमिंटन खेल के विकास के लिए राज्य संघ द्वारा हर संभव मदद किया जायेगा। आगामी सत्र में यहां जूनियर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका ) का आयोजन किया जायेगा।
उल्लेखनीय हो कि सीवान जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों को दिये जा रहे सुविधाओं को संतोषजनक बताते हुए कहा कि टीम के खिलाड़ियों को सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी-सह-प्रशिक्षक बदल कुमार,विशाल सिंह व विनोद कुमार धोनी प्रशिक्षण दे रहें हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को बॉल बैडमिंटन खेल से संबंधित शारीरिक,मानसिक तथा तकनीकी कला-कौशलों की जानकारियां दी जा रही है।