साल 2019 में आज ही के दिन जब देश में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ पुलवामा की धरती हमारे देश के वीर सपूतों के खून से लाल हो गई थी। इसी दिन पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में हमारे देश के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। आज इस घटना के तीन साल पूरे हो गए लेकिन पुलवामा का जख्म आज भी ताजा ही है।
उस दिन को याद करते हुए हर कोई शहीदों को नमन कर रहा है तो वहीं फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी है। अक्षय ने ट्वीट कर लिखा-‘पुलवामा में आज के दिन जान गंवाने वाले हमारे सभी वीर जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हम उनके और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।’ इसके साथ ही अभिनेता ने हैशटैग में #पुलवामाअटैक लिखा है और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाई है।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सैन्य बल पर आतंकियों ने एक बड़ा हमला कर दिया था, जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।