यमुनानगर, 12 फरवरी (हि.स.)। तेजली खेल परिसर में शनिवार को कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन की ओर से वेटलिफ्टिंग के लिए 12 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। शनिवार को इस मौके पर ओलंपिक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी उपस्थित रहीं और उन्होंने इन खिलाड़ियों के ट्रायल लिए। खिलाड़ी देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पहुंचे थे, जिन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। शनिवार को पुरुष खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए तथा रविवार को महिला खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जाएंगे। इस मौके पर वेटलिफ्टिंग के कोच भी उपस्थित रहे।
कर्णम मल्लेश्वरी ने बताया कि रविवार की शाम तक उन खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया जाएगा जो कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन के लिए वेटलिफ्टिंग के ट्रायल हेतु चुने गए हैं। इन सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण व पढ़ाई कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में वह इन खिलाड़ियों की तकनीक को विशेष रूप से चेक करेंगी तथा फिर इन खिलाड़ियों को भविष्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।