गोवा, 12 फ़रवरी (हि.स.)। मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी और ओडिशा एफसी जीत की लय को बरकरार रखते हुए शीर्ष चार में वापसी करने की कोशिश करेंगे, जब ये दोनों टीमें रविवार को फतोर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में भिड़ेंगी।
अपने पिछले मैच में चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हराकर मुंबई जीत की राह पर लौट आई है और उसने सात मैचों से चली आ रही जीत से दूरी को भी खत्म किया था। मुंबई सिटी 14 मैचों में 22 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है और रविवार को एक और जीत उसे शीर्ष चार में पहुंचा सकती है, जबकि उसके पास हैदराबाद एफसी और बेंगलुरू एफसी की तुलना में एक अतिरिक्त मैच होगा।
उधर, एससी ईस्ट बंगाल पर जीत के बाद ओडिशा ऊंचे आत्मविश्वास के साथ मुंबई का सामना करेगी। ओडिशा 15 मैचों से 21 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है और जीत उसकी भी शीर्ष चार में वापसी कराएगी।
मुंबई के कोच डेस बकिंगहम ने कहा, “हर मुकाबला बहुत अलग होता है। जब आप तालिका को देखते हैं, हाँ एक बिंदु है जो हमें और ओडिशा को अलग करती है। लेकिन हमारे और शीर्ष टीमों के बीच अंतर बहुत मामूली है। इसलिए यह लीग बहुत ही स्पर्धात्मक है। अब से हम जो भी मैच खेलेंगे वो हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा।”
मुंबई के लिए लाल्लिआंजुआला छांग्टे ने अपनी पूर्व टीम चेन्नइयन एफसी के खिलाफ दाहिने फ्लैंक से प्रभाव छोड़ा था और हीरो ऑफ द मैच अवार्ड जीता था। छांग्टे ने मुंबई के हमलों को मैदान के फाइनल थर्ड में गति प्रदान की और यही काम दूसरे बाएं फ्लैंक से बिपिन सिंह ने किया। इसी कारण मुंबई के क्रॉस में प्रभाव रहे हैं और अब तक आठ गोल क्रॉस के जरिये आ चुके हैं, जो कि इस सीजन में यह संख्या संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। ओडिशा की डिफेंस को क्रॉसेज, खासतौर पर विंगर बिपिन से सावधान रहना होगा। ओडिशा अपने पिछले तीन मैचों में से दो में क्रॉस के जरिये गोल खा चुकी है।
ओडिशा के कोच किनो गार्सिया ने कहा, “दोनों टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीन अंक चाहिए। इसलिए दोनों टीमों के लिए ये एक महत्वपूर्ण मैच है। शेड्यूल भी टाइट है। हम दो दिनों के समय में एक मैच खेले हैं। हमारे पास पांच मैच हैं इसलिए हमें ध्यान केंद्रित करने और मैच दर मैच अच्छा प्रदर्शन करने जरूरत है।”
पिछली बार इस सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, तो ओडिसा ने मुंबई को 4-2 से हराया था।