केनबरा, 12 फ़रवरी (हि.स.)। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की चौकड़ी यानी क्वाड्रिलेटरल सेक्योरिटी डायलाग (क्वाड) से चीन घबरा गया है। चीन ने ऑस्ट्रेलियाई राजनीति में घुसपैठ कर अपने पिट्ठुओं को सत्ता में बिठाने की साजिश रची है। ऑस्ट्रेलियाई नेशनल फेडरल एजेंसी ने चीन की इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया है।
भारत, अमेरिका, जापान और चीन ने मिलकर क्वाड का गठन किया है। इस समय क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक ऑस्ट्रेलिया में चल भी रही है। क्वाड को चीन अपने प्रभुत्व की राह का रोड़ा मानता है। इसलिए चीन ने ऑस्ट्रेलिया में भी अस्थिरता पैदा कर अपने समर्थन वाली सरकार बनवाने की साजिश रचनी शुरू कर दी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई नेशनल फेडरल एजेंसी की एक जांच में पता चला है कि चीनी जासूस ऑस्ट्रेलियाई चुनाव में अपने पसंदीदा वामपंथी विचारधारा वाले प्रत्याशियों को जिताने की साजिश रच रहे थे। इसके लिए इन प्रत्याशियों को वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए चीन ने बड़े पैमाने पर योजना बनाई हुई थी।
अधिकारियों के मुताबिक समय रहते ऑस्ट्रेलिया की नेशनल फेडरल एजेंसी को इस साजिश की भनक लग गयी और एजेंसी ने चीनी प्रयासों को पूरा होने से रोक लिया। दरअसल चीन और ऑस्ट्रेलिया में इस समय कई मुद्दों पर अत्यधिक तनाव की स्थितियां चल रही हैं। चीन ने पहले तो ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने के लिए वहां बने सामानों का बहिष्कार करने की रणनीति अपनाई थी। इस रणनीति को प्रभावी सफलता न मिलते देख चीन ने अपने चहेते नेताओं को चुनाव में सफलता दिलाकर सत्ता पर कब्जे की रणनीति बनाई।