सीकर, 12 फरवरी (हि.स.)। देश की राजनीति के केन्द्र माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावों में अन्तरराष्ट्रीय सट्टा बाजार योगी आदित्यनाथ की वापसी मान रहा है। शहर के एक बड़े सट्टा करोबारी ने बताया कि नई तकनीक के चलते सट्टा कारोबार का भी वैश्वीकरण हो गया है। विदेशी वेबसाइटों पर आनलाइन जुड़ने की सुविधा से सट्टे के भावों में भी विश्व स्तर पर एकरूपता आ गई है। साथ ही दूर दराज के सट्टे के कारोबारी सीधे सम्पर्क स्थापित कर पा रहे हैं।
12 फरवरी तक की स्थिति की जानकारी लेने पर बताया गया कि उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा क्षेत्रों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 234-236 विधानसभा क्षेत्रों में तथा समाजवादी पार्टी को 125 से 127 विधानसभा सीटों की जीत पर बराबर के भावों पर दांव लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा बहुमत के सन्निकट 200 क्षेत्रों में भाजपा की जीत के दांव पर एक रुपये पर 20-25 पैसे का भुगतान किया जाता है। इसी प्रकार 210 सीट पर एक रुपये पर 33-38 पैसे तथा 225 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर एक रुपये का दांव लगाने पर 57-62 पैसे की दर से भुगतान तय किया गया है। आर्थिक जवाबदेही के साथ खेले जाने वाले सट्टा बाजार में भावों का गणित पूरी सक्रियता के साथ जमीनी स्तर पर निकाला जाता है। यहां यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सीकर को सट्टा बाजार की बड़ी मण्डी माना है, जहां चुनाव व क्रिकेट पर अरबों रुपये का सट्टे का लेनदेन होता है।