मुंबई, 12 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में शनिवार को 237 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3768 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 3334 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और 434 संक्रमितों का इलाज जारी है।
राजेश टोपे ने बताया कि आज मुंबई में 226, पुणे शहर में 11 इस तरह कुल 237 ओमिक्रोन संक्रमित राज्य में मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8804 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 7273 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है। 1531 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 3531 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं।
राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है।