Accident : गुरुग्राम के बाद दिल्ली के बवानामें बड़ा हादसा, मलबे में दबने से चार की मौत

नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स)। गुरुग्राम के बाद बाहरी उत्तरी जिले के बवाना में बने हुए राजीव रत्न आवास योजना के फ्लैट शुक्रवार दोपहर अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों का उपचार चल रहा है।

डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव के अनुसार, मृतकों की पहचान रुकैया खातून, शहजाद, आफरीन और दानिश के रूप में हुई है। जबकि फातिमा और शहनाज का उपचार चल रहा है।

दमकल विभाग के अनुसार दोपहर 2:48 बजे उन्हें सूचना मिली की बवाना स्थित राजीव रत्न आवास योजना के कुछ फ्लैट गिर गए हैं। दमकल के पहुंचने तक वहां पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी थी और मलबा हटाने का काम शुरू किया। वहीं,दो एंबुलेंस को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है।

डीसीपी बृजेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में छह लोग दब गये थे। जिन्हें चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *