देहरादून, 11 फ़रवरी (हि.स.)। कल की तुलना में आज प्रदेश में कोरोना तेज गति से कम हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान आज कोरोना के कुल 510 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि आज मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। आज 8 लोगों की मौत हुई है। जबकि कल दो लोगों की मौत हुई थी।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया कि आज कुल 1348 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले इन मरीजों के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 6697 रह गई है। इस साल अभी तक कुल 87 हजार 787 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। आज यानि 11 फ़रवरी को 19 हजार 604 सैंपलों जांच के लिए लैब भेजा गया। यदि पिछले 24 घंटों में निगेटिव आयी रिपोर्टों की संख्या को देखें तो इसकी संख्या 18 हजार 552 रही।
जिलावार कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखें तो पिछले 24 घंटों में अभी भी सबसे ज्यादा मामले देहरादून से ही आये हैं। यहां सबसे ज्यादा 148 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अल्मोड़ा में 85 सबसे ज्यादा संक्रमित मिले। चंपावत में सबसे कम छह संक्रमित मिले हैं। आज हरिद्वार में 45 तो बागेश्वर में 10, चमोली में 49, नैनीताल में 25, पौड़ी में 44, पिथौरागढ़ में 31, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी में 21, उधमसिंह नगर में 17 और उत्तरकाशी में 12 मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में हुई आठ मौत में से देहरादून में 5, हरिद्वार में 2 और नैनीताल जिले में एक हुई है। राज्य में संक्रमण की दर घटकर 2.68 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर बढ़कर 88. 96 हुआ है।
शुक्रवार को 30 हजार 350 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाए गए। आज तक प्रदेश के 85 लाख 35 हजार 490 लोगों को टीके का एक डोज दिया जा चुका है। वहीं टीके की दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 77 लाख 56 हजार 989 है। वहीं 3 लाख 49 हजार 255 लोगों को अभी तक बूस्टर डोज भी लगाया जा चुका है।