Sensex : शेयर बाजार ने लगातार तीसरे दिन लगाई छलांग, सेंसेक्स निचले स्तर से 727 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी के साथ कारोबार का अंत किया। घरेलू शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी, लेकिन अनिश्चितता के माहौल की वजह से शुरुआती 45 मिनट के कारोबार में शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि सुबह 10 बजे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने की वजह से बने पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण शेयर बाजार ने जोरदार रफ्तार पकड़ी और शानदार मुनाफे के साथ कारोबार का अंत किया।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसलों के ऐलान के साथ ही बाजार का जोश इतना हाई हो गया कि बीएसई का सेंसेक्स निचले स्तर से 727.96 अंक और एनएसई का निफ्टी निचले स्तर से 212.30 अंक की ऊंचाई तक उछल गया। इसके पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 344.5 अंक की मजबूती के साथ 58,810.53 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार नीचे लुढ़कता रहा। बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 478.25 अंक का गोता लगाकर 58,332.28 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।

सुबह 10 बजे आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति द्वारा क्रेडिट पॉलिसी के तहत रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले से शेयर बाजार पर भी सकारात्मक असर पड़ा। इस ऐलान के तुरंत बाद शेयर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए, जिससे 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 58,623.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार की तेजी दोपहर 12 बजे तक लगातार बनी रही, जिसके कारण सेंसेक्स छलांग लगाकर 59,001.43 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में मामूली बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स में थोड़ी कमजोरी भी आई, लेकिन खरीदारों ने बाजार में लिवाली का दबाव लगातार बनाए रखा, जिसकी वजह से सेंसेक्स की रफ्तार भी तेज बनी रही।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स निचले स्तर से 727.96 अंक की उछाल के साथ 59,060.24 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से सेंसेक्स इस स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 460.06 अंक की मजबूती के साथ 58,926.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 90.30 अंक की मजबूती के साथ 17,554.10 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। क्रेडिट पॉलिसी को लेकर बनी अनिश्चितता की आशंकाओं की वजह से शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। इसकी वजह से निफ्टी लगातार नीचे गिरता चला गया। बिकवाली के दबाव में निफ्टी अपने ओपनिंग लेवल से 126.95 अंक फिसल कर 17,427.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति समिति के फैसलों का ऐलान होते ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा। कुछ ही मिनटों में निफ्टी उछल कर दोबारा हरे निशान में 17,523.30 अंक के स्तर पर आ गया। बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण शुरुआती डेढ़ घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:45 बजे तक ही निफ्टी उछल कर 17,588.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर हुई थोड़ी बिकवाली के कारण निफ्टी में मामूली गिरावट भी आई, लेकिन बाजार में खरीदारों का जोश लगातार बना रहा।

लगातार हो रही खरीदारी के कारण 3 बजे के करीब निफ्टी 175.65 अंक की मजबूती के साथ 17,639.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद दिन के सौदौं के निपटारे के कारण हुई बिकवाली का असर निफ्टी पर भी पड़ा, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दिन के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा लुढ़क कर 142.05 अंक की मजबूती के साथ 17,605.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर मुनाफा कमाने के साथ हरे निशान में बंद हुए, वहीं 5 शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुख बना रहा। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 13 शेयर बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में बंद हुए।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 264 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से अपर सर्किट में पहुंचे, जबकि 330 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लोअर सर्किट में पहुंच गए। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज के कारोबार के बाद 267.65 लाख करोड़ रुपये हो गया। दिनभर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 3.14 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.13 प्रतिशत, इंफोसिस 1.86 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.84 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर मारुति सुजुकी 1.61 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.58 प्रतिशत, आईओसीएल 0.91 प्रतिशत, श्री सीमेंट 0.86 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *