नगांव (असम), 10 फरवरी (हि.स.)। नगांव सदर पुलिस थाना की महिला सेल ने अनुसूचित जनजाति का फर्जी प्रमाण पत्र देकर नौकरी लेने वाली एक शिक्षिका को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अनुसूचित जाति संग्रामी युवा मंच ने शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अनुसूचित जनजाति कोटे के तहत रून्टी दास नामक एक विवाहित महिला टेट की परीक्षा में पास हो कर बराक वैली के करीमगंज जिले में शिक्षिका की नौकरी कर रही थी। अनुसूचित जाति संग्रामी युवा मंच ने प्राथमिकी दर्ज कर शिकायत की थी कि महिला का अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र फर्जी है। अनुसूचित जनजाति का फर्जी प्रमाण पत्र देकर किस तरह रून्टी दास सरकारी नौकरी कर रही थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है।