नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवार को 5 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की है जिसकी कुल धनराशि 6.15 करोड़ होती है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकारी योजना के तहत एक अभियान चलाकर कोविड-19 जान गवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को वित्तीय सहायता दी गई है।
उन्होंने बताया कि पत्रकार कल्याण योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 6.06 करोड़ रुपए और 2020-21 में 2.60 करोड़, 2019-20 में 1.15 करोड़, 2018-19 में 99 लाख और 2017-18 में 39 लाख रुपया दिया गया है।