Covid19 : महाराष्ट्र में मिले 6248 नए कोरोना संक्रमित, 45 की मौत

मुंबई, 10 फरवरी (हि. स.)। महाराष्ट्र में गुरुवार को 6248 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 45 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 70150 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 3698 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 1042 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 18942 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 76040567 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7829633 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7612233 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143292 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.22 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82२.६३ फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *