मुंबई, 10 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में गुरुवार को 121 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3455 हो गई है। इनमें 2291 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 1164 मरीज इलाजरत हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि आज नागपुर में 82, वर्धा में 14, पुणे शहर में 09, सिंधुदूर्ग में 08, धुलिया, लातुर, अमरावती और यवतमाल में 2-2 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं महाराष्ट्र में जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8081 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें 7179 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 902 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है।
राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों और कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है।