Covid19 : उत्तराखंड : कोरोना के 713 नए मामले, पांच की मौत

देहरादून, 9 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 713 नए मामले दर्ज किए गए जबकि पांच संक्रमितों की मौत हुई है। अभी भी आठ हजार से ज्यादा सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि बुधवार को 22,944 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 23,448 से अधिक मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। प्रदेश के 10 जिलों में दहाई अंक और दो जिले में तिहाई अंक में मरीज मिले हैं। प्रदेशभर में आज 2155 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए। राज्य में कुल सक्रियों मरीजों की संख्या घटकर 8,235 हो गई है।

राज्य में कोरोना के 713 नए मरीज मिले। इनमें से देहरादून में 227, हरिद्वार में 107, नैनीताल में 48, अल्मोड़ा में 35, बागेश्वर में 16, चमोली में 81, चम्पावत में 13,पौड़ी में 39, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 48, टिहरी में 19, उधमसिंह नगर में 43 जबकि उत्तरकाशी में 14 मामले मिले हैं। इसके अलावा बुधवार को कोरोना से पांच मरीजों की मौत हुई है। इनमें देहरादून में चार और नैनीताल में दो लोग शामिल हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर 3.01 प्रतिशत और रिकवरी दर 87.10 पर बना हुआ है।

राज्यभर में 1301 केन्द्रों पर कुल 31,514 हजार के करीब लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। प्रदेश में कुल प्रिकाशन डोज 5001 लोगों को लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *