Sensex : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 699 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 09 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती का प्रदर्शन करते हुए बंद हुआ। शेयर बाजार में दिन के पहले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव का रुख बना रहा। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार ने तेजी पकड़ ली, जो आज का कारोबार खत्म होने के कुछ समय पहले तक जारी रही। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स करीब 700 अंक तक उछला, जबकि निफ्टी ने भी 200 अंक से अधिक की छलांग लगाई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 354.43 अंक की मजबूती के साथ 58,163.01 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार से ही शेयर बाजार में लिवाल एक्टिव हो गए, जिसके कारण 15 मिनट बाद ही सेंसेक्स 58,321 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में थोड़ी देर के लिए तेज बिकवाली का दबाव बना, जिससे सेंसेक्स गिरकर 58,239.77 अंक के स्तर तक आया। 5 मिनट में ही एक बार फिर खरीदार एक्टिव हो गए और सेंसेक्स ने दोबारा तेजी की राह पकड़ ली।

खरीदारी के सपोर्ट के कारण ये सूचकांक 570.14 अंक की मजबूती के साथ 58,378.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर एक बार फिर मुनाफावसूली की कोशिश में मामूली बिकवाली हुई, जिससे सेंसेक्स फिसल कर थोड़ा नीचे आ गया। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला दोपहर 12 बजे तक लगातार जारी रहा, लेकिन इसके बाद खरीदार बिकवालों पर हावी होते नजर आए, जिसके कारण सेंसेक्स भी तेज होने लगा।

दोपहर 1 बजे कुछ समय के लिए जोरदार बिकवाली होने के कारण सेंसेक्स 58,105.18 अंक के स्तर पर आ गया, लेकिन 15 मिनट बाद ही बाजार में एक बार फिर चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जो कारोबार के अंत तक जारी रही। लिवाली के इस सपोर्ट से सेंसेक्स आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 699.03 अंक की मजबूती के साथ 58,507.61 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण ये सूचकांक थोड़ा नीचे फिसल कर 657.39 अंक के मजबूती के साथ 58,465.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 103.35 अंक की मजबूती के साथ 17,370.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी को भी लिवाली का सहारा मिला, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट में ही ये सूचकांक बढ़कर 17,410.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद कुछ देर के लिए हुई तेज बिकवाली के कारण निफ्टी में मामूली गिरावट भी आई। कुछ मिनट बाद ही बाजार पर एक बार फिर लिवाल हावी हो गए।

लिवालों की खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 171.70 अंक की तेजी के साथ 17,438.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी में एक बार फिर गिरावट का रुख बना। लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में खरीदार एक बार फिर एक्टिव हो गए। बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री की वजह से निफ्टी की चाल में भी दोपहर 12 बजे तक लगातार ऊपर नीचे का रुख बना रहा, लेकिन दिन का दूसरा कारोबारी सत्र शुरू होने के साथ ही शेयर बाजार ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली, जिससे निफ्टी भी ऊपर चढ़ने लगा।

दोपहर 1 बजे बिकवाली के दबाव में कुछ देर के लिए निफ्टी में भी कमजोरी आई, लेकिन शेयर बाजार ने कुछ ही देर में खरीदारी के सपोर्ट से रिकवरी कर ली, जिससे निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 210.40 अंक की छलांग लगाकर 17,477.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी आज के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा फिसल कर 197.05 अंक की मजबूती के साथ 17,463.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में कल ही लिस्ट हुए अडाणी विल्मर के शेयर ने 20 प्रतिशत की तेजी दिखाई। हालांकि ये शेयर कल ही इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुआ था। आज के कारोबार में निफ्टी के मिड कैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स में तेजी का रुख बना रहा।

दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया लिमिटेड 5.41 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 4.07 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.14 प्रतिशत, बजाज ऑटो 3.03 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ओएनजीसी 1.8 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल 0.86 प्रतिशत, बीपीसीएल 0.48 प्रतिशत, आईटीसी 0.48 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *