Not Approve : पंजाब सरकार ने हिप्र के सीएम के हेलीकाप्टर को उतरने की मंजूरी नहीं दी

चंडीगढ़, 09 फरवरी (हि.स.)। पंजाब सरकार ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकाप्टर को उतरने की मंजूरी नहीं दी है। ठाकुर गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ से सटे डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। डेराबस्सी से भारतीय जनता पार्टी ने संजीव खन्ना को उम्मीदवार बनाया है।

जयराम ठाकुर जीरकपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने मोहाली जिला उपायुक्त कार्यालय में जयराम ठाकुर के हेलीकाप्टर को लैंड करवाने की मंजूरी मांगी थी। भाजपा नेताओं का आरोप है कि अंतिम समय में मंजूरी देने से इनकार कर दिया गया। अब जयराम ठाकुर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उतरेंगे वहां से सड़क मार्ग से डेराबस्सी पहुंचेंगे।

इस बारे में मोहाली की जिला उपायुक्त ईशा कालिया ने बताया कि मंजूरी के लिए आवेदन आया था। जिस जगह पर हेलीकाप्टर उतारना चाहते थे वहां बजरी का ढेर और पानी था। आयोजकों को वैकल्पिक स्थान बताने के लिए कहा गया था। आयोजकों ने दूसरा स्थान बताने की बजाए चंडीगढ़ हवाई अड्डे को तरजीह दी। इसलिए पड़ोसी राज्य से आने वाले वीआईपी का हेलीकाप्टर अब वहीं उतरेगा।