नई दिल्ली, 08 फ़रवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने नीट-पीजी की इंटर्नशिप पूरी करने की समय सीमा 31 मई से आगे बढ़ाने की मांग को केंद्र सरकार के समक्ष रखने का निर्देश दिया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि याचिकाकर्ताओं की मांग पर एक हफ्ते में विचार कर फैसला करें।
नीट-पीजी के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इंटर्नशिप की अवधि 31 मई से तीन महीने आगे बढ़ाने की मांग की थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि कई डॉक्टरों की कोरोना ड्यूटी की वजह से इंटर्नशिप की शुरुआत नहीं हो सकी। अलग-अलग राज्यों में इंटर्नशिप शुरू करने की तिथि अलग-अलग है।