मुंबई, 08 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीतेश नारायण राणे की जमानत याचिका पर सिंधुदुर्ग जिला कोर्ट ने निर्णय बुधवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में मंगलवार को सरकारी पक्ष व नीतेश राणे के वकीलों की जिरह पूरी हो गई है।
सरकारी वकील प्रदीप धरत ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले में अभी भी दो गवाह फरार हैं। साथ ही इस मामले में डेढ़ करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी। इस मामले की छानबीन अभी बाकी है। नीतेश राणे के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि इस मामले में उनके मुअक्विल ने जांच में पूरा सहयोग किया है। पुलिस नीतेश राणे से 48 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ने मामले में जुड़े सभी लोगों के मोबाइल बरामद कर किये हैं।
शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब पर जानलेवा हमला होने के मामले में नीतेश राणे ने कणकवली कोर्ट में समर्पण किया था। कोर्ट ने नीतेश राणे को 18 फरवरी तक न्यायिक कस्टडी में भेजा है। न्यायिक कस्टडी में ही तबियत बिगड़ने पर नीतेश राणे को कोल्हापुर स्थित सीपीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।