देहरादून, 8 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 772 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान आठ लोगों की मौत हुई है।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि आज कुल 3257 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 9710 रह गई है। इस साल अभी तक कुल 85 हजार 848 लोग कोरोना पॉजिटव हुए हैं। मंगलवार को 24 हजार 789 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए थे। इनमें 23 हजार 301 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। जिलावार कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखें तो देहरादून में सबसे ज्यादा 285, इसके बाद हरिद्वार में 111, फिर अल्मोड़ा में 90, नैनीताल में 62, उधमसिंह नगर में 51, पौड़ी में 42, चमोली में 29, उत्तरकाशी में 28, रुद्रप्रयाग में 19, चम्पावत और पिथौरागढ़ में 18-18, टिहरी में 16 और सबसे काम बागेश्वर में मात्र तीन मामले मिले हैं।
बुलेटिक के अनुसार प्रदेश में आज आठ मरीजों की मौत हुई। इनमें देहरादून में सात और नैनीताल में एक मरीज शामिल है। राज्य में संक्रमण की दर घटकर 3.21 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर बढ़कर 85. 31 हो गया है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 79 हजार 233 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाए गए हैं। आज तक प्रदेश के 85 लाख से ज्यादा लोगों को टीके का एक डोज दिया जा चुका है। टीके दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 77 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं तीन लाख से ज्यादा लोगों को अभी तक बूस्टर डोज भी लगाया जा चुका है।