ओएनजीसी के जीजीएस में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गयी

शिवसागर (असम), 07 फरवरी (हि.स.)। शिवसागर के कालूगांव के जतकिया में ओएनजीसी के एक ग्रुप गैदरिंग सेंटर (जीजीएस) में बीती देर रात को भीषण आग लग गई। जतकिया स्थित 04 नंबर मिनी जीजीएस में आग लग गई। आग जीजीएस के कंप्रेसर में लगी।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जतायी गयी है कि आग किसी मैकेनिकल गड़बड़ी के कारण लगी होगी।

आग लगने के कुछ ही देर में पूरे इलाके में धुआं छा गया। जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई और कई परिवारों ने अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।

सूचना मिलते ही मौके पर ओएनजीसी और अग्निशमन की दर्जनों गाड़ियां पहुंचकर लगभग तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है कि ओएनजीसी की गलतियों के कारण इस तरह की घटनाएं हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पहले भी ऊपरी असम में एक तेल कुएं में आग लगी थी, जिसके चलते भारी नुकसान हुआ था। महीनों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *