Created History : भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पूरे किये 1000 एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मैच

अहमदाबाद, 6 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में अपने 1000 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत पहला देश है।

इससे पहले खेले गए 999 एकदिवसीय मैचों में भारत के खाते में 518 जीत और 431 हार हैं। भारत ने अपना 500वां मैच 2002 में खेला था और दो दशक बाद अब टीम 1000 एकदिनी मैच खेलने के मील के पत्थर तक पहुंच गई है।

भारत के 100वें एकदिनी में कपिल देव कप्तान थे जबकि सौरव गांगुली ने 500वें एकदिनी में टीम का नेतृत्व किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 958 मैचों के साथ दुनिया में दूसरा सबसे अधिक एकदिनी खेला है, जबकि पाकिस्तान ने 936 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इंग्लैंड 50 ओवर के प्रारूप में 761 मैच खेलने के बाद सूची में सातवें स्थान पर है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे एकदिनी मुकाबले में रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। समाचार लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *