शिमला, 06 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही। इसका केंद्र धरती के भीतर 10 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत मच गई। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि किन्नौर में रविवार दिन में 11 बजकर 27 मिनट पर भूकंप से धरती हिली। इसकी तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले भी किन्नौर में कई मर्तबा भूकंप आ चुके हैं।
इससे पहले शनिवार तड़के शिमला जिला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार में 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र उत्तराखण्ड का उत्तराकाशी रहा। बीते सप्ताह चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वर्ष 1905 में कांगड़ा और चंबा जिलों में आए भूकंप में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।